ठाणे, 09 अप्रैल। Cost Women Dearly Say Excuse Me : शहर के डोंबिवली इलाके में दो महिलाओं को “Excuse me” बोलना महंगा पड़ गया। को लेकर डोंबिवली इलाके में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने रास्ते में खड़े कुछ लोगों को “Excuse me” बोल दिया। इसपर उन्होंने कहा कि “मराठी में बोलो”। जब महिलाओं ने मराठी में बोलने से मना किया तो उन युवकों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। फिलहाल इसे लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
मराठी में बोलने को कहा
दरअसल, गणेश श्रद्धा बिल्डिंग में रहने वाली पीड़ित महिला ने घटना के बारे में पूरी जानकारी (Cost Women Dearly Say Excuse Me)दी। पीड़ित पुनम गुप्ता नाम की महिला ने बताया कि उसने रास्ते में खड़े कुछ लोगों से अंग्रेजी में “Excuse me” कहा। इस पर वहां मौजूद कुछ युवकों ने नाराजगी जताई और उनसे कहा कि “मराठी में बोलो”।
इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि उन युवकों ने पुनम गुप्ता, उनके पति और दो महिला दोस्तों के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। घटना की शिकायत मिलने के बाद विष्णूनगर पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं।
पुलिस ने अनिल पवार, बाबासाहेब ढबाले और रितेश ढबाले के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई (Cost Women Dearly Say Excuse Me)है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर लिया जा रहा है।