Spread the love

अजमेर, 4 मार्च। Councilor Hakim Beaten Severely In Court : राजस्थान के अजमेर जिले में आरोपी पूर्व पार्षद की जमकर लात-घूंसों पिटाई कर दी गई। ये पिटाई वकीलों ने कोर्ट परिसर में की है। विजयनगर ब्लेकमैल कांड के आरोपी पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी को अजमेर कोर्ट में वकीलों ने जमकर पीटा है। आरोपी पूर्व पार्षद हाकिम लड़कियों को जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था।

शारीरिक शोषण करने और जबरन कलमा पढ़ाने का आरोप

विजयनगर ब्लेकमैल कांड में पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी पर भोली भली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लेकमैल करने, शारीरिक शोषण और उन्हें जबरन कलमा पढ़ने पर मजबूर करने का आरोप (Councilor Hakim Beaten Severely In Court)है। आरोपी पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी को आज अजमेर कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस लेकर आई थी।

वकीलों की पिटाई के बीच खींच कर ले गई पुलिस

इसी दौरान कोर्ट में मौजूद वकीलों ने उस की पिटाई कर दी। वकीलों ने आरोपी हाकिम कुरैशी पर लात-घूंसों और जमकर थप्पड़ भी मारें हैं। वकीलों की पिटाई से वह अपना चेहरा छिपा रहा था। पुलिस उसे खींच कर ले जा रही थी।

11 मार्ज तक के लिए भेजा गया जेल

सरकारी वकील रूपेंद्र परिहार ने बताया कि अजमेर पास्को कोर्ट ने उसे 11 मार्च तक जेल भेजने का आदेश दिया (Councilor Hakim Beaten Severely In Court) है। वकीलों ने पूर्व में भी अन्य आरोपियों पर कोर्ट में हमला किया था। विजयनगर के इस कांड से अजमेर के लोगों में ही नहीं वकीलों में भी काफी रोष है।