इंदौर, 05 जून। Couple Missing : इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की लापता होने की घटना ने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया है। राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के शिलांग स्थित नोंगरीट गांव में हनीमून के लिए गए थे, जहां से वे लापता हो गए थे। 11 दिन बाद, 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
राजा का शव बुधवार शाम इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उन्हें उनके घर ले जाया गया। परिजनों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार रीजनल पार्क मुक्तिधाम में किया गया। इस दौरान परिवार और मित्र गहरे शोक में दिखे।
सोहरा रोड पर मिला खून से सना रेनकोट
वहीं, पुलिस ने शिलांग के सोहरा रोड पर एक गीला और खून से सना रेनकोट बरामद किया है, जिसे सोनम का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस रेनकोट की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। एनडीआरएफ की टीम और विशेष जांच दल (SIT) सोनम की तलाश में जुटे हुए हैं।
इस मामले में एक और चौंकाने (Couple Missing) वाली बात सामने आई है कि राजा के शव के पास से उनका पर्स, मोबाइल और चेन गायब थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे कोई साजिश हो सकती है। परिवार और स्थानीय समुदाय न्याय की उम्मीद में हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
