Couple Romance : बॉयफ्रेंड के साथ होटल गई थी लड़की…पहुंचते ही अपने-आप कनेक्ट हो गया Wi-Fi…फिर जो हुआ…

Spread the love

नई दिल्ली, 19 मई| Couple Romance : लोगों के आपसी रिश्ते कभी-कभी गलतफहमियो की वजह से भी टूट जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक होटल में चेक इन करने पहुंची थी। यहां पहुंचने के बाद लड़की के पास होटल वालों को देने के लिए कोई पहचान पत्र नहीं था इसलिए वह डिजिटल आई कार्ड देने का सोचा। इसके लिए उसने अपना फोन जैसे ही निकाला वैसे ही उसका फोन उस होटल के Wi-Fi से कनेक्ट हो गया। यह घटना उसके बॉयफ्रेंड की आंखों के सामने हुई।

होटल पहुंचते ही वहां के Wi-Fi से कनेक्ट हो गया लड़की का फोन

इसके बाद लड़की के बॉयफ्रेंड को इस बात का शक हो गया कि शायद उसकी गर्लफ्रेंड किसी और के साथ भी इस होटल में पहले आ चुकी है। चूंकि यह उनकी पहली मुलाकात थी और इस होटल में भी वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार आया था। इसलिए उसका शक धीरे-धीरे यकीन में बदल गया। लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को खूब समझाया लेकिन उसने उसकी एक ना सुनी।

उसे लगा कि लड़की ने उस धोखा दिया है और उसने ये बात उसे पहले क्यों नहीं बताई कि वह उससे पहले भी किसी और के साथ होटलों में जाया करती थी। लड़की का बॉयफ्रेंड इसी बात से खफा होकर उस लड़की के साथ अपने रिश्ते को तुरंत खत्म कर लिया और वहां से चला गया।

बॉयफ्रेंड के सामने बेगुनाही साबित करने के लिए लड़की ने लिया टीवी का सहारा

यह मामला चीन के चोंगकिंग नामक जगह की है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, लड़की का निकनेम ली है। बॉयफ्रेंड द्वारा ब्रेकअप किए जाने के बाद ली ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए इस मामले पर जांच शुरू की और पाया कि जिस होटल में उसने पहले काम किया था, वहां का वाई-फाई नेटवर्क उसी यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करता था, जो इस होटल के वाई-फाई से मेल खाता (Couple Romance)था।

इसीलिए उसका फोन इस होटल में आते ही यहां के Wi-Fi से अपने-आप ही जुड़ गया। अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने उसे ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद ली ने अपनी इस स्टोरी को सार्वजनिक करने और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए चोंगकिंग टीवी से संपर्क किया।

ऐसे सामने आई सच्चाई

चोंगकिंग टीवी के एक पत्रकार ने ली के दावे की जांच की। उन्होंने पहले ली के पूर्व कार्यस्थल पर वाई-फाई से कनेक्ट किया, फिर उसी होटल में गए जहां घटना हुई। पत्रकार का फोन भी अपने-आप ही होटल के वाई-फाई से जुड़ गया, जिससे ली का दावा सही साबित हुआ। इस दावे को लेकर साइबर सेफ्टी एक्सपर्ट लियू ने चोंगकिंग टीवी को बताया कि अगर कोई स्मार्टफोन पहले से किसी वाई-फाई नेटवर्क के लॉगिन क्रिडेंशियल्स को सेव कर लेता (Couple Romance)है तो वह उसी नाम और पासवर्ड वाले किसी नए नेटवर्क से अपने आप ही जुड़ सकता है। यह तकनीकी रूप से सामान्य बात है। एक्पर्ट ने यह भी सलाह दी कि लोगों को अपने फोन में ऑटो-कनेक्ट फीचर को बंद कर के रखना चाहिए, क्योंकि यह न केवल ऐसी गलतफहमियां पैदा कर सकता है, बल्कि सुरक्षा जोखिमों को भी बढ़ा सकता है।