नई दिल्ली, 20 मई। Covid Active Case : एशिया के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई बढ़ोतरी के बीच भारत में भी कोरोना संक्रमण की हल्की आहट महसूस की जा रही है। हालांकि भारत में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और घबराने जैसी कोई बात फिलहाल नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 19 मई 2025 तक कुल 257 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। यह संख्या बेहद मामूली है, और राहत की बात यह है कि इन सभी मरीजों में संक्रमण के लक्षण बेहद हल्के हैं। किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।
स्वास्थ्य एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश
मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड की निगरानी लगातार जारी है। सभी राज्य सरकारों और स्वास्थ्य एजेंसियों को सतर्क रहने और नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और जल्द स्वस्थ होने की संभावना है।
एशिया में उल्लेखनीय वृद्धि
सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिससे क्षेत्रीय चिंता बढ़ी है। भारत सरकार भी इस अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और जरूरी कदम उठाने को तैयार है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि वे लक्षणों को हल्के में न लें, मास्क का उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर करें, और हाथ धोने जैसी बुनियादी सावधानियां बरतें। हालांकि अब तक कोई नया वैरिएंट चिंता का कारण नहीं बना है, लेकिन सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है।
कोविड-19 के साथ जीने की आदत बनी मजबूती
कोविड-19 अब (Covid Active Case) एक एंडेमिक स्टेज में प्रवेश कर चुका है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्राओं और जलवायु परिवर्तन जैसे कारणों से कभी-कभी मामूली उछाल देखने को मिलता है। ऐसे में जरूरी है कि भारत सतर्कता बनाए रखे और समय पर वैक्सीनेशन व निगरानी को मजबूत करे।
बता दें कि भारत में भले ही कोरोना के मामले अभी बेहद सीमित हैं, लेकिन एशिया के अन्य हिस्सों में संक्रमण की लहर को देखते हुए सतर्कता बरतना आवश्यक है। सरकार और जनता, दोनों की साझेदारी ही देश को सुरक्षित बनाए रख सकती है।