RML Hospital: 9 people including 2 doctors of the famous hospital arrested... Know which racket was busted here...?RML Hospital
Spread the love

रायपुर, 29 दिसंबर। Covid Breaking : प्रदेश में एक बार फिर से कोराेना डराने लगा है। छत्तीसगढ़ में बड़ी तेजी से कोरोना बढ़ा है। आज प्रदेश में 12 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में 1, रायगढ़ में दो, जांजगीर में 1, बस्तर में 1 और राजनांदगांव में 1 कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 13 कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहीं रायपुर में 7 और बस्तर में 3 कोरोना के अभी एक्टिव केस हैं।

बता दें कि राजधानी रायपुर में कोरोना के 7 एक्टिव मरीज मिले है, जो अपने आप में डराने वाले है। बीते कल कुल 4255 सैंपलों की जांच की गई जिसमे ये नए केस मिले। इस तरह अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 31 हो गई। गौरतलब है कि, प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना कहर (Covid Breaking) जारी है।

You missed