Spread the love

बनारस, 18 अप्रैल। Craze Of Making Reel : आजकल रील्स बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान से खेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वीडियो शूट के चक्कर में एक महिला चंद सेकेंड में ही गंगा नदी में डूब जाती है और पीछे एक मासूम बच्ची मम्मी-मम्मी चीखती रही। वो चीख इतना विचलित कर देने वाली थी कि जिसने भी ये वीडियो देखा वह दंग रह गया|

परिवार के साथ उत्तरकाशी घूमने आई थी महिला

घटना उत्तराखंड में उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट की है। अपने परिवार के साथ यहां घूमने आई नेपाल मूल की महिला भागीरथी नदी में रील बनाने के चक्कर में बह गई। यह घटना कल यानी सोमवार दोपहर की बताई जा रही है।

रील बनाते-बनाते महिला ने रियल लाइफ को ही खो दिया। गंगा घाट किनारे महिला रील बना रही थी। पानी काफी ठंडा था और बहाव बहुत (Craze Of Making Reel)तेज। महिला ने बिना किसी सुरक्षा उपाय के नदी में उतरकर रील बनाना शुरू किया। उस समय अचानक महिला का पैर फिसला और वह नदी की तेज धारा में बह गई।

खतरनाक साबित हुआ रील बनाना

वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए। महिला की छोटी बच्ची घाट पर ही खड़े होकर “मम्मी-मम्मी” चिल्लाती रही लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू (Craze Of Making Reel)किया। हालांकि रेस्क्यू टीम द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया है।

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में लोग किस हद तक जा सकते हैं।

हादसे का लाइव वीडियो आया सामने-