Spread the love

नई दिल्ली, 12 मार्च| Craze Of Reel Viral Video : आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे मिल जाएंगे जो सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ रील बनाने के लिए ही हैं। वैसे तो रील बनाने में कुछ भी गलत नहीं है मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रील के चक्कर में अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं।

आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी अब तक ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें लोग अपनी जान को खतरे में डालकर रील बनाते हुए नजर आए होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन इसमें कोई खतरनाक स्टंट करके रील बनाते हुए नहीं बल्कि उसके चक्कर में जो हुआ, वो नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे एक चलती ट्रेन से बनाया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रेन तेज रफ्तार में चल रही है और एक शख्स बाहर लटका हुआ है। उसे कुछ लोगों ने पकड़ रखा है ताकि वो नीचे न गिर जाए। अब यह क्या मामला है इसकी जानकारी भी दी गई (Craze Of Reel Viral Video)है। वीडियो को शेयर करते हुए जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक एक लड़का चलती ट्रेन में स्टंट करते हुए गिर गया जिसे लोगों ने किसी तरह से बचा लिया।

यह घटना कासगंज से कानपुर के बीच का बताया जा रहा है। वीडियो में आगे नजर आता है कि जब स्पीड कम हो जाती है तो लोग उसे छोड़ते हैं और नीचे गिरता है। इस तरह उसकी जान बचती है और फिर से ट्रेन में चढ़ता है। आप खुद वायरल वीडियो को देख लीजिए।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए इससे जुड़ी जानकारी भी दी गई है जो हमने आपको अभी ऊपर बताया (Craze Of Reel Viral Video)था। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 61 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भगवान का शुक्र है कि बच गया, यमराज को बुलावा तो भेज ही दिया था इसने। दूसरे यूजर ने लिखा- इसको पकड़ कर रेल देना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- बच गया नहीं तो गया था। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये रील उसे पूरी जिंदगी याद रहेगी।