Sex Racket Exposed: Prostitution busted in Janjgir-Champa...3 women-2 men along with objectionable material recoveredSex Racket Exposed
Spread the love

भोपाल, 05 जनवरी। Crime Branch Raid : भोपाल पुलिस ने शनिवार देर रात कई स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर बड़ा एक्शन लिया है। क्राइम ब्रांच ने कई जगहों पर छापेमारी कर 60 से ज्यादा लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्पा सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में हो रहे देह व्यापार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उसी के आधार पर शनिवार को छापेमारी की गई है।

250 पुलिसकर्मियों ने की छापेमारी

क्राइम ब्रांच ने बताया कि कमीशन के निर्देशों पर 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ नेहरू नगर, बागसेवनिया और एमपी नगर में छापेमारी की गई। इस दौरान कई लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा गया।

68 लड़के-लड़कियां हिरासत में

क्राइम ब्रांच के अनुसार, शनिवार को छापेमारी के दौरान पकड़े गए 33 युवक और 35 युवतियों को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।