Crossing the Road: A woman was hit by a speeding car... she was thrown in the air and got stuck in the car... the driver dragged her for 100 feet in the same condition... she died on the spot... watch the painful scene here VIDEOCrossing the Road
Spread the love

झांसी, 02 नवंबर। Crossing the Road : उत्तर प्रदेश के झांसी में सड़क पार करते समय एक महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला हवा में उछलकर गिरी और कार में फंस गई। इसके बाद वह करीब 100 फीट तक घसीटती चली गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, शहर थाना अंतर्गत लक्ष्मी गेट निवासी राजू रायकवार की 54 वर्षीय पत्नी गुड्डो के रिश्तेदार नवाबाद स्थित मैक्स केयर अस्पताल में भर्ती थे। वह उन्हें देखने के लिए अपने पति के साथ अस्पताल गई थी। शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे वह अपने पति के साथ घर जाने के लिए अस्पताल से निकली और सड़क पार करने लगी।

घटना CCTV कैमरे में कैद

उसी समय तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की कार ने गुड्डो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुड्डो हवा में उछल गई। हवा में उछलने के बाद वह कार के बोनट पर गिर पड़ी। इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी, बल्कि करीब 100 फीट तक उसे घसीटता हुआ ले गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें हादसा साफ देखा जा सकता है।

पति राजू रायकवार ने बताया कि हम अपने रिश्तेदार को देखने मैक्स केयर अस्पताल गए थे। रिश्तेदार को देखने के बाद करीब 9:15 बजे अस्पताल से बाहर निकले और सड़क पार करने लगे। तभी कार चालक आया और उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद वह उनकी पत्नी को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। फिर कार चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि महिला को टक्कर मारने के बाद कार ने रास्ते में आ रहे अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी।

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस क्षेत्राधिकारी (Crossing the Road) रामवीर सिंह ने बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र में कल रात 9:15 बजे एक वैगनआर कार एक महिला को रौंद कर फरार हो गई। इसके बाद महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर कार का पता लगा लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।