नई दिल्ली, 14 अप्रैल। Crow-Snack Viral Video: सांप और नेवले की दुश्मनी के बारे में तो हमने सुना है, कई बार नेवले और सांप को लड़ते हुए भी देखा गया है। लेकिन क्या कभी कौवे और सांप की दुश्मनी के बारे में आपने सुना है या फिर उन्हें एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा है?
शायद ही आपने ऐसा नजारा कभी देखा हो। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं। जिसमें आपको एक सांप और कौवा आपस में लड़ते हुए दिख जाएंगे। दोनों एक-दूसरे से किसी जानी-दुश्मन की तरह लड़ रहे हैं। इस दुर्लभ नजारे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सांप और कौवे की लड़ाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कौवा और सांप आमने-सामने हैं। जहां कौवा अपनी चोंच से सांप पर बार-बार हमला करते जा रहा (Crow-Snack Viral Video)है। वहीं, सांप उससे बचने की कोशिश में लगा हुआ है।
जब वह कौवे की मार सहन नहीं कर पाता तब वे फुफकारते हुए उस पर हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन कौवा उसे छोड़ने का नाम तक नहीं ले रहा है। वह सांप को अपनी चोंच से लगातार मारते जा रहा है। करीब 1 घंटे तक ये सिलसिला कुछ ऐसे ही चलता रहा और आखिरकार कौवे ने सांप को मारकर उसे मौत की नींद सुला दी।
सांप को सुलाई मौत की नींद
सांप और कौवे की यह लड़ाई सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र के डेलहा गांव में देखी गई। जहां सांप कौवे के घोंसले में घुसने की कोशिश कर रहा था। इतने में कौवे की नजर उस पर पड़ गई और वह घोंसले में मौजूद अपने बच्चों को बचाने के लिए उस सांप से भेड़ (Crow-Snack Viral Video)गया और आखिरकार उसे मार डाला।
जिससे उसके बच्चों की जान बच गई। बता दें कि नेवले के बाद सांप का जानी दुश्मन बाज को माना जाता है। लेकिन कौवे भी जब अपनी पर आ जाते हैं तो वे भी सांप को मारने से नहीं कतराते।