Spread the love

सीकर, 2 फ़रवरी| Crual Accident : राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला इलाके में मंगलवार दोपहर एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार दंपति को डंपर 20 फीट तक घसीटता ले गया। इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

डंपर के पहियों में फंसे शव को घंटों की मशक्कत के बाद निकाले गए। यह हादसा खंडेला थाना क्षेत्र के ढाणी गुमान सिंह सरकारी स्कूल के पास दोपहर करीब 2:00 बजे (Crual Accident)हुआ। जानकारी के अनुसार, मिट्टी से लदा डंपर कोटड़ी से ढाणी गुमान सिंह की ओर जा रहा था। इस दौरान वह रॉन्ग साइड से तेज गति में आया और सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।

पीछे की पहियों में फंसे दंपति

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दंपति को डंपर ने पूरी तरह कुचल दिया। बाइक, डंपर के आगे के पहियों में फंस गई, जबकि दंपति के शव पीछे के पहियों में फंस (Crual Accident)गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक दंपती की पहचान शंभुदयाल सैनी (50) और उनकी पत्नी श्रवणी सैनी (44) के रूप में हुई है। वे पचलंगी के काटलीपुरा गांव के रहने वाले (Crual Accident)थे। मंगलवार को श्रवणी सैनी के मायके ढुढ़ानिया गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम था, जहां शामिल होने के लिए दोनों बाइक से जा रहे थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही यह भयानक हादसा हो गया।