मुजफ्फरनगर, 21 जून। Crual Mother Murder Of Children : मुजफ्फरनगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेमी के साथ मिलकर एक बेरहम मां ने अपने दो बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी। महिला अपने बच्चों की हत्या के बाद प्रेमी के साथ भागने की फिराक थी लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका प्रेमी फरार हो गया। पुलिस प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है।
पति की गैरमौजूदगी में बच्चों को दिया जहर
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली में दो बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत होने की सूचना शुक्रवार दोपहर भोपा पुलिस को मिली। बच्चों की मौत की सूचना पर जब पुलिस घटना स्थल पहुंची तो 5 वर्षीय अरहान और एक वर्षीय इनाया मृत अवस्था में पड़े हुए थे। मृतक बच्चों का पिता वसीम काम के सिलसिले से चंडीगढ़ गया हुआ (Crual Mother Murder Of Children)था। घर पर केवल बच्चों की मां 24 वर्षीय मुस्कान मौजूद थी ।
कैसे बच्चों की हत्या की, पुलिस को बताया
मृतक बच्चों के शरीर पर किसी भी प्रकार की घाव या चोट के निशान नहीं मिलने पर पुलिस जब मुस्कान से पूछताछ की तो मुस्कान ने बताया कि बच्चों को सुबह नाश्ते में चाय और बिस्कुट खिलाया था। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए दोनों बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों को जहर देने की बात सामने आने पर पुलिस ने मुस्कान से जब सख्ती से पूछताछ की तो बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया।
कैसे जुनैद के करीब आई मुस्कान?
मुस्कान ने पुलिस पूछताछ में इकबालिया जुर्म कबूल करते हुए एक खौफनाक साजिश से पर्दा उठा दिया। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग 7 वर्ष पहले रुड़कली निवासी वसीम से हुई थी। लेकिन पिछले दो वर्ष से उसका पति वसीम टीवी की बीमारी से ग्रस्त है और शारीरिक तौर पर वसीम अपनी पत्नी मुस्कान की इच्छा पूर्ति नहीं कर पा रहा (Crual Mother Murder Of Children)था। इसी कारण मुस्कान की जिंदगी में एक युवक जुनैद जो मुस्कान का करीबी रिश्तेदार है कि एंट्री होती है। दोनों एक दूसरे को मोहब्बत करने लगते हैं। मुस्कान का पति वसीम अक्सर इलाज और काम के सिलसिले के चलते घर से बाहर चंडीगढ़ में रहता था। पति की गैर मौजूदगी में मुस्कान अपने प्रेमी जुनैद को घर बुला लिया करती ओर फिर दोनों प्यार की हदों से आगे निकलकर जिस्मानी संबंधों में रहने लगे।
प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश
मुस्कान और जुनैद की बीच अवैध संबंधों में बच्चे रुकावट बनने लगे। घटना से दो दिन पहले मुस्कान ने जुनैद से निकाह कर एक साथ रहने की जिद की तो जुनैद ने मुस्कान से कहा कि मैं तेरा खर्चा तो उठा सकता हूं लेकिन इन दोनों बच्चों का खर्चा नहीं उठा सकता। लिहाजा मुस्कान और जुनैद ने दोनों बच्चों को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची। जुनैद ने मुस्कान को जहर लाकर दिया और फिर मुस्कान ने 19 जून की सुबह अपने दोनों बच्चों अरहान ओर इनाया को चाय में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। मुजफ्फरनगर पुलिस ने आज इस खौफनाक डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए कातिल मां मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुस्कान का प्रेमी जुनैद पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।