Cruel Mom : दिल झकझोर देने वाली घटना आई सामने…! मां करती है दुधमुंही बेटी की बेरहमी से पिटाई…रोने पर मुंह में डाल देती है मिर्च

Spread the love

कौशांबी, 07 अक्टूबर। Cruel Mom : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से सटे कैशांबी जनपद से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।  जहां एक निर्दयी मां अपनी दुधमुंही बेटी को बेरहमी से पीटती है। इतना ही नहीं बच्ची के पिता का आरोप है कि उसके मुंह में मां मिर्च डालकर भी पिटाई करती है। मां की इस क्रूर हरकत का खुलासा तब हुआ, जब पति ने मोहल्ले वालों की शिकायत पर उसका चोरी से वीडियो बनाया। मासूम बच्ची के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आने पर लोग हैरान हैं। वहीं पुलिस ने मां के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खेरवा (बरौला) निवासी सत्येंद्र कुमार बहराइच में सरकारी टीचर हैं। उनकी शादी करीब दो साल पहले श्वेता गौतम से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। 10 माह पहले श्वेता ने बेटी शानवी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद से ही श्वेता का व्यवहार बदलने लगा। जब सतेंद्र पढ़ाने के लिए स्कूल चला जाता था, तब पत्नी श्वेता दुधमुंही बच्ची को बेरहमी से पीटती थी। सतेंद्र को इसकी जानकारी मोहल्ले वालों से लगी। जिसके बाद सतेंद्र परिवार को लेकर गांव आ गया। 

रोने पर मुंह में डाल देते थी मिर्च

इसके बावजूद भी पत्नी के अंदर कोई बदलान नहीं आया। जब उसने इस बात को परिवार से बताई तो किसी को भी इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। इस पर सतेंद्र ने अपने मोबाइल से छिप कर वीडियो बना लिया। वीडियो में श्वेता मासूम बच्ची को पीटती दिख रही है। सतेंद्र ने यह भी आरोप लगाया है कि श्वेता बच्ची के मुंह में मिर्च भी ठूस देती थी और विरोध करने पर उसे भी जहर देकर मार डालने की धमकी देती है। सतेंद्र ने मासूम बच्ची की पिटाई का वीडियो पुलिसकर्मियों को दिखाया तो वो भी हैरान रह गए। पीड़ित की तहरीर पर मंझनपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है। 

मामले में DSP सतेंद्र तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी 10 माह की बेटी की पिटाई करती और रोने पर उसके मुंह में मिर्च भी डाल देती है। मामले में जांच की जा रही है।