पूर्णिया, 13 फरवरी। Cruelty MLA : जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद का क्रूर चेहरा सामने आया है। विधायक ने अपने कुछ समर्थकों के साथ जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल को बाजार से अगवा किया और आवास पर ले गए, फिर बंधक बनाकर न केवल जमकर पिटाई की, बल्कि पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया।
यह घटना बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव स्थित विधायक के निज आवास पर घटी है। इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर बायसी थाना में विधायक व उनके भाई समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।
अस्पताल में चल रहा इलाज
इधर, पीड़ित का उपचार पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित जदयू नेता का घर भी बैरिया गांव में ही है। इस मामले में जब विधायक से संपर्क का प्रयास किया गया तो उनका एक मोबाइल स्वीच ऑफ था और दूसरे पर कॉल रिसीव नहीं हुई।
क्या है पूरा मामला?
जख्मी जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बताया कि विधायक ने बैरिया में चंपादेवी नामक महिला की जमीन पर गलत तरीके से कब्जा कर लिया है। वे इस मामले में महिला की मदद कर रहे हैं। इसी तरह विधायक ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड बनवा रखा है।
इस संबंध में भी उन्होंने वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया था। साथ ही क्षेत्र में घूम-घूमकर जॉब कार्ड को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। इससे विधायक नाराज चल रहे थे। वे बुधवार की शाम पीड़ित महिला के बुलाने पर बैरिया मार्केट गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक कुछ गुंडे भिजवाकर उन्हें अगवा कर लिया और बैरिया स्थित अपने आवास पर लेकर चले गए।
पैर और हाथ में आई चोट
कमरे में बंधक बनाकर बेंत और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पीटा। इसमें उनके दाएं पैर और बाईं हाथ की हड्डी टूट गई। साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है। इसके बाद पानी मांगने पर उन्हें पेशाब पिला दिया गया। वे चाकू से उन्हें मारना चाहते थे। तब तक पत्नी, घरवालों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। किसी तरह घरवालों और ग्रामीणों ने उनकी जान बचाया।
‘इलाके में गुंडाराज चला रहे’
अस्पताल में मौजूद पीरपैंती विधानसभा प्रभारी मु. शाहिद रजा ने कहा कि जदयू नेता की बर्बरतापूर्ण पिटाई की गई और उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। वे इलाके में गुंडाराज चला रहे हैं। प्राथमिकी में विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद के साथ-साथ सैकुउद्दीन, सैयद गुलाम गौस, सैयद हसनैन, सैयद गुलाम रसूल व मु.दस्तगार का नाम शामिल है।