सुकमा, 13 अप्रैल। Cruelty With Bear In Sukma : इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भालू के साथ क्रूरता के वीडियो को मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा के संज्ञान लेने के बाद अब वनमण्डलाधिकारी सुकमा ने सभी रेंज अफसरों को टीम गठित कर मामले की पड़ताल कर वन्य प्राणी के साथ क्रूरता के दोषियों को गिरफ्तार करने कहा है। प्रसारित वीडियो में दिखाई दे रहे दोषी ग्रामीणों की सूचना देने वाले पर दस हजार रुपये का इनाम रखा है।
दरअसल इंटरनेट मीडिया में दो मिनट बीस सेकंड का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जो कि सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र के किसी अंदरूनी गांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ ग्रामीण भालू को पकड़कर उसे प्रताड़ित कर रहे (Cruelty With Bear In Sukma)हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक ग्रामीण ने भालू के कान को पकड़कर रखा है। दूसरा ग्रामीण उसके सिर पर हाथ से जोर-जोर से मार रहा है। पिटाई से भालू का मुंह लहूलुहान हो चुका है।
भालू के दर्द से चीखने पर पास खड़े ग्रामीण आनंदित हो रहे हैं। इसमें महिलाएं और बच्चे भी है। ग्रामीणों ने भालू को पकड़कर उसे लकड़ी से बांध दिया है, जिससे वह भाग नहीं सकता। भालू के मुंह और पंजे को तोड़कर सिर पर वार किया गया (Cruelty With Bear In Sukma) है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने भालू को तड़पा-तड़पा कर मार दिया है।