Spread the love

मुजफ्फरपुर, 23 दिसम्बर| Cruelty With Boy : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक युवक के साथ हैवानियत का वीडियो सामने आया है। यहां तीन दबंगों ने युवक को पिटा और उसे थूक चाटने के लिए मजबूर किया। आरोपियों ने पीड़ित से कान पकड़कर उठक-बैठक कराई और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक की मां ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना एमएसकेवी कॉलेज परिसर की है।

मुजफ्फपुर में एक युवक के साथ हैवानियत का खेल खेला गया। तीन दोस्तों ने युवक के साथ तालिबानी अंदाज में सलूक किया। तीन दबंग दोस्तों ने पीड़ित युवक के साथ बेहरमी से मारपीट की और उसे प्रताड़ित (Cruelty With Boy)किया। आरोपियों ने उसकी बेल्ट और डंडे से जमकर पिटाई की और कान पकड़कर उठक-बैठक कराई।

बैंक के काम से गया था पीड़ित

पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को बताया कि बेटा घर के काम से बनारस बैंक चौक की ओर गया था। आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और मैदान में ले गए। यहां लात घुसे से उसकी पिटाई की। बेटा गुहार लगाते रहा और आरोपी उसे पीटते रहे। आरोपियों ने उससे थूक भी चटवाया और कान पकड़कर उठक-बैठक कराई।

एक आरोपी ने छुरा दिखाते हुए बोला कि तुम्हारी 15 दिनों में हत्या कर दी जाएगी। उसकी जेब से दो हजार रुपया भी छीन (Cruelty With Boy)लिया। पिटाई कर रहे एक युवक ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया तब जाकर परिवार वालो की जानकारी हुई।

घटना से डरा पीड़ित

पीड़ित युवक की मां ने आवेदन में बताया कि बेटे से थूक चटवाया और छुड़ा दिखाते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर हत्या कर देंगे। बेटा इस वजह से काफी डर गया और घटना की जानकारी परिवार के लोगों को भी नहीं दी। फेसबुक पर वीडियो देखा उसके बाद बेटे से पूछताछ की तब जाकर उसने घटना के बारे में बताया।

युवक की मां ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। नगर थाना की पुलिस ने वायरल वीडियो देखने के बाद मां के बयान पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली (Cruelty With Boy)है। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस का बयान

नगर थाना प्रभारी सरत कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक की मां ने लिखित आवेदन थाना में दिया है। मां के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।