Currency in Shoes: More than 10 crore foreign currency hidden inside the shoes... see how the Customs Department caughtCurrency in Shoes
Spread the love

नई दिल्ली, 22 जुलाई। Currency in Shoes : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी विदेश मुद्रा जब्त की है। अधिकारियों ने ने शुक्रवार को ताजिकिस्तान के तीन नागरिकों से 10 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा जब्त की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों को तब रोका जब वे इस्तांबुल के लिए उड़ान पकड़ने के लिए जा रहे थे।

कस्टम विभाग से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच और निजी तलाशी के समय उनके पास से 10,06,78,410 रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा (7,20,000 अमेरिकी डॉलर और 4,66,200 यूरो) बरामद की गई। कस्टम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी मुद्रा जब्त कर ली गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि तीनों आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है। उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा सामान में रखे जूतों के अंदर छिपाई गई थी।

इससे पहले 13 जून को दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए जा रहे सोना की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी। यह सोना एक उज्बेक नागरिक ज्वैलरी के रूप में लेकर आई थी। उसके पास जांच के दौरान कुल 16.570 किलो सोना जब्त किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 8.16 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस मामले में दादी-पोती को अरेस्ट किया गया।

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में नौवें स्थान पर है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के आंकड़ों के मुताबिक, हवाई अड्डे पर इस दौरान 5.94 करोड़ से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप 10 व्यस्त हवाई अड्डों में स्थान बनाने वाला (Currency in Shoes) दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया का एकमात्र एयरपोर्ट है। दिल्ली एयरपोर्ट ने 2019 में 17वीं और 2021 की 13वीं रैंकिंग से सुधार किया है। 2022 में दुनिया के 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (9.37 करोड़ यात्री) टॉप पर रहा। इसके बाद डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (7.34 करोड़ यात्री), डेनवर एयरपोर्ट (6.93 करोड़ यात्री) और शिकॉगो ओ’हरे एयरपोर्ट (6.83 करोड़ यात्री) का स्थान है।