Current in Private Parts: Terrible torture given to a young man...! He was stripped naked and hung upside down and given electric shock in his private parts... watch the video hereCurrent in Private Parts
Spread the love

नरसिंहपुर, 02 जुलाई। Current in Private Parts : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक दिल दिहलाने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर गुप्तांग में बिजली का करंट लगाकर भयानक यातनाएं दी गईं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वायरल वीडियो गाडरवारा थाना इलाके के चीचली ब्लॉक के बारहाबड़ा गांव के पास का बताया जा रहा है। खुलेआम कानून को हाथों में लेकर कुछ लोगों ने चोरी के संदेही को जमकर पीटा। युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाया गया और बुरी तरह कहर बरपाया गया। युवक के गुप्तांग में बिजली का करंट और पेट्रोल लगाकर निर्दयता से प्रताड़ित किया गया।

जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि तत्काल इस मामले पर संज्ञान लिया गया है और पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में शामिल एक नाबालिग पकड़ से बाहर बताया जा रहा है। बाइक चोरी के शक के आधार पर आरोपियों ने युवक से बर्बरता (Current in Private Parts) की।