Spread the love

नई दिल्ली, 04 जनवरी| Customer Drive Car : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वैसे तो हर दिन हंसने और हंसाने वाले वीडियो ज्यादा वायरल होते हैं। मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान भी होते हैं और उसके पीछे का कारण जानने के बाद वैसा करने वाले शख्स की तारीफ भी करते हैं।

ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत कम वायरल होते हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो वैसा ही है। आइए फिर आपको आपको बताते हैं कि वीडियो क्यों वायरल हो रहा है।

शख्स ने क्यों चलाई कैब?

अभी वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स कैब चला रहा है और बगल में एक शख्स सो रहा है। सोने वाला शख्स कैब का ड्राइवर है और चलाने वाला आदमी कस्टमर है। वीडियो को पोस्ट करते हुए शख्स ने कैप्शन में लिखा, ‘बीती रात 3 बजे जब मैं बेंगलुरु एयरपोर्ट से लौट रहा था, मैंने खुद एक अलग रोल में पाया और वो था मेरे कैब ड्राइवर का (Customer Drive Car) ड्राइवर।

उसे काफी नींद आ रही थी, उसने गाड़ी रोककर चाय और सिगरेट भी पी मगर फिर भी वो अपनी आंखों को सही से खोल नहीं पा रहा था। तो मैंने गाड़ी चलाने के लिए पूछा और मैं हैरान हो गया कि उसने तुरंत मुझे चाबियां दे दी।’

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर milindchandwani नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने उसकी तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा- अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होने के साथ ही आप एक अच्छे इंसान भी (Customer Drive Car) हो।

दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया किया भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- आप उसके प्रति कितने दयालु थे, भगवान भला करे। एक अन्य यूजर ने लिखा- कस्टमर की तलाश में ड्राइवर को हीरा मिल गया।

View this post on Instagram

A post shared by Milind Chandwani (@milindchandwani)

You missed