CWC Meeting: Big Breaking...! Sonia Gandhi unanimously elected as the President of the Congress Parliamentary PartyCWC Meeting
Spread the love

नई दिल्ली, 08 जून। CWC Meeting : लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नरेंद्र मोदी 9 जून की शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी दिन उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।

कांग्रेस की संसद के सेंट्रल हॉल में संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सोनिया गांधी जी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का अध्यक्ष चुना गया है। यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की है। वह अपना मार्गदर्शन हमें देती रहेंगी।

मनिकम टैगोर ने कहा कि आज सीपीपी की बैठक में खड़गे जी ने सोनिया गांधी को सीपीपी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। हमने सर्वसम्मति से उन्हें सीपीपी का अध्यक्ष चुना है। अब सीपीपी अध्यक्ष को लोकसभा के नेता के बारे में फैसला करना है।

सेंट्रल हॉल में पार्टी की बैठक जारी

इधर इंडिया ब्लॉक संसद में दमदार विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। कांग्रेस ने आज चुनाव नतीजों पर चर्चा के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई थी। सीडब्ल्यूसी बैठक के दौरान कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। अपने सांसदों की इस मांग पर राहुल गांधी कहा कि उन्हें इस बारे में सोचने के लिए कुछ वक्त चाहिए।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (CPP) का अध्यक्ष चुना गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को सीपीपी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। गौरव गोगोई और तारिक अनवर ने किया समर्थन।