मुंबई, 13 नवंबर। Cyber Fraud : महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने मीरा रोड विधायक गीता जैन की बेटी स्नेहा सकलेचा से ठगी की है। स्नेहा की सास ने 9 नवंबर को शाम करीब 5 बजे फोन करके उनको मिठाई के लिए 480 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। उन्होंने अपने बैंक अकाउंट्स से जुड़े मोबाइल से एक QR कोड स्कैन करके भुगतान किया, लेकिन दुकानदार ने कहा कि उनको अलग से GST भी देना होगा।
मिठाई के नाम पर हुई विभाग
स्नेहा को अनजान नंबर से एक युवक का व्हाट्सऐप कॉल आया, जिसने खुद को मिठाई का दुकानदार बताया।
कॉल करने वाले ने स्नेहा को GST पेमेंट करने के लिए मोबाइल में पेमेंट ऐप खोल एक कोड दर्ज करने के लिए कहा।
उन्होंने जैसे ही कोड दर्ज किया उनके अकाउंट से 39,506 रुपये कट गए। दुकानदार ने कहा कि पैसे गलती से ट्रांसफर हुए हैं।
रिफंड पाने के लिए उन्होंने आगे की प्रक्रिया पूरी की और दोबारा 39,506 रुपये कट गए।
साइबर ठगी से ऐसे बचें
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी पेमेंट ऐप में पेमेंट करते समय ध्यान दें कि कितनी राशि पेमेंट कर रहे हैं।
किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके भुगतान करने का प्रयास न करें। इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें और किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें।
साइबर ठगी के आसन का होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल (Cyber Fraud) और अपने बैंक को सूचना दें।