नई दिल्ली, 09 सितम्बर। DA Hike News : त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी से लेकर नवरात्रि, दिवाली, धनतरेस का त्योहार आने वाले है। आने वाले त्योहारों को देखते हुए केंद्र सरकार अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए खजाना खोलने वाली है। सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने का फैसला ले सकती है।
अभी 42% मिलता है महंगाई भत्ता
गौरतलब है कि सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. पहला इजाफा यानी डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) बीते 24 मार्च, 2023 को किया गया था और बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए जनवरी, 2023 से प्रभावी है. तब सरकार ने डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था, जिससे ये 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया था. अब भी इसमें 4 फीसदी की वृद्धि की मांग की जा रही है, लेकिन उम्मीद है कि सरकार डीए 3 फीसदी तक बढ़ा सकती है. बता दें कि बीते दिनों पीटीआई की एक रिपोर्ट में ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के हवाले से कहा गया था कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग हो रही है.
सरकार दो बार करती है संशोधन
अगर केंद्र सरकार दूसरी छमाही में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को तीन फीसदी बढ़ाकर 45 फीसदी करने का फैसला करता है, तो फिर इसका लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को पहली जुलाई 2023 से प्रभावी होगा. यानी कर्मचारियों की सैलरी में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा. बता दें कि महंगाई दर (DA Hike News) को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है. महंगाई जितनी अधिक होती है, कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद होती है.