Damini App: 8 people died due to lightning in a single day...! Now this app will alert...go to the link and follow this process...seeDamini App
Spread the love

रायपुर, 10 सितंबर। Damini App : बिजली गिरने से होने वाली जान-माल की हानि की घटनाओं से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा दामिनी ऐप विकसित किया गया है। इस मोबाइल ऐप से बिजली गिरने की भविष्यवाणी, आवश्यक तैयारियां और उपाय प्राप्त किए जा सकेंगे। इसकी रेंज 20 से 31 किलोमीटर होगी।

जिले में आकाशीय बिजली गिरने से जन एवं पशु हानि की बढ़ती घटना को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने सभी विभाग प्रमुखो एवं मैदानी अमलों को दामिनी एप्प डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस एप्प को डाउनलोड करने की अपील की है।

दामिनी एप्प को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्रॉइड मोबाईल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही मेघदूत एप्प तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा से सम्बंधित है जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि, बीते दिनों बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली की चपेट (Damini App) में आने से 7 लोगों की मौत हो गयी। घटना लटूवा के पास मोहतरा गांव का है। वहीं तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई थी। उधर, उसी दिन रायगढ़ रोड स्थित ग्राम रेड़ा में आकाशीय बिजली की चपेट में एक किसान आया। इसके अलावा विभिन्न मौकों पर बिजली गिरने से कई मवेशियों की भी मौत हो गई।