Spread the love

नई दिल्ली, 8 मार्च| Dance Video Of ‘Policewoman’ : आज कल रील का चस्का हर किसी को लगा हुआ है। जिसे देखो वह रील बनाने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है। सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स लोगों के लिए इतने मायने रखने लगे हैं कि वे अपनी असल दुनिया को भी भूल चुके हैं।

सुपरस्टार से लेकर हर तबके के लोग रील वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं। इस कड़ी में पुलिसवाले भी कहीं से पीछे नहीं हैं। आए दिन पुलिसकर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिनमें कोई अपनी वर्दी की धाक दिखाते नजर आता है तो कोई ड्यूटी के टाइम ठुमके लगाते दिख जाता है।

वर्दी पहन डांस कर रही महिला का वीडियो हुआ वायरल

हाल में ऐसी ही एक वर्दी धारी महिला पुलिसकर्मी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। वह @shiya_thakur_si  नाम की यूजर का है। इस अकाउंट को खंगालने के बाद को देखने से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि वर्दी पहनकर डांस कर रही महिला पुलिस में है या नहीं। ये भी हो सकता (Dance Video Of ‘Policewoman’)है कि महिला सिर्फ पुलिस की वर्दी पहनकर ही डांस कर रही हो।

कातिलाना अदाओं से महिला ने लोगों को किया ढेर

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिस की वर्दी में बेहद ही दिलकश अंदाज में डांस कर रही है और बहुत ही शानदार एक्सप्रेशन दे रही है। जिसे देख हर कोई उसका दीवाना हो सकता है। डांस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म मुगल-ए-आजम का गाना ‘किसी दिन मुस्कुरा कर ये तमाशा हम भी देखेंगे’ बज रहा (Dance Video Of ‘Policewoman’)है। जिस पर महिला अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते दिख रही है।

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैडम जी हमारे यहां भी कभी छापा मारने आ जाया करो। दूसरे ने लिखा- कम से कम वर्दी की तो गरीमा का ख्याल रखना चाहिए। तीसरे ने लिखा- ऐसे पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती।

View this post on Instagram

A post shared by Shiya Thakur (@shiya_thakur_si)

You missed