शिवपुरी, 25 अप्रैल। Dangerous Mysterious Thing Fell Sky : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां ठाकुर बाबा कॉलोनी में अचानक आसमान से एक बम जैसी भारी धातु की वस्तु गिरने से हड़कंप मच गया। यह घटना मनोज सगर के मकान पर हुई। मकान के दो कमरे, एक बाइक और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इलाके के ऊपर चक्कर लगाते देखा गया हेलीकॉप्टर
हैरान करने वाली बात यह है कि जिस हेलीकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से यह वस्तु गिरी, वह इलाके के ऊपर चक्कर लगाता देखा गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हेलीकॉप्टर या जेट किस संस्था का है। यह वायुसेना का है या किसी अन्य एजेंसी से जुड़ा हुआ (Dangerous Mysterious Thing Fell Sky)है, ये अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के वक्त मकान में चार लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार शिक्षक मनोज सगर अपने दोनों बच्चों के साथ घर में बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान घर की छत पर से गुजरे एक हेलीकॉप्टर से कोई पार्टीकल गिरा, जिससे मकान के आगे के दो कमरे, चौक आदि पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
स्थानीय लोगों में युद्ध शुरू होने की चर्चा
सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार एसडीएम और एसडीओपी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और हालात का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन ने इस रहस्यमयी वस्तु की जांच शुरू कर दी है। वहीं, लोगों के बीच इस घटना को लेकर दहशत का माहौल (Dangerous Mysterious Thing Fell Sky)है। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना को पहलगाम में हुई घटना के बाद युद्ध से जोड़ने की बात भी कही जा रही है।