Dantewada District: Major accident during Ganesh immersion in Dantewada...Assistant Secretary dies due to drowningDantewada District
Spread the love

दंतेवाड़ा, 29 सितंबर। Dantewada District : दंतेवाड़ा जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। विसर्जन करते समय नाले में डूबने से पंचायत सहायक सचिव की मौत हो गई है। यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, गणेश विसर्जन के लिए गए बड़े तुमनार के रहने वाले नारायण कुंजाम की नाले में डूबने से मौत हो गई।वह पंचायत के सहायक सचिव पद पर पदस्थ था। यह हादसा गुरुवार देर शाम को हुआ। घटनास्थल पर रात में गोताखोरों की टीम नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद आज सुबह गांव के लोगों ने खोजा तो नाले में डूबे युवक का शव मिला। गीदम पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट (Dantewada District) गई है।