नई दिल्ली, 20 जून। Danting-Panting On Bride Face : शादियों के मौसम में सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो फीड की भरमार होती है। हाल ही में शादी से ही जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक ऐसा मजेदार और हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया कि देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में दुल्हन की रंगाई-पोताई ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया। वीडियो में दुल्हन का चेहरा गोरा-चिट्टा नजर आ रहा है, लेकिन जैसे ही कैमरे का फोकस उसके हाथों पर जाता है, वैसे ही रंगत का अंतर साफ दिखाई देने लगता है। यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर खूब मजे ले रहे हैं
मेकअप का जादू देख लोग हैरान
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का मंडप सजा है और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं। दुल्हन पूरी तरह सज-धजकर बैठी (Danting-Panting On Bride Face)है, उसका चेहरा मेकअप की वजह से गोरा और चमकदार लग रहा है। लेकिन जैसे ही कैमरे का फोकस दुल्हन के हाथों पर जाता है,
वैसे ही दुल्हन के चेहरे और हाथों की रंगत में जमीन-आसमान का अंतर साफ-साफ दिखने लगता है। यह नजारा इतना चौंका देने वाला है कि लोग दूल्हे की किस्मत पर अफसोस जताने लगते हैं और कहते हैं कि बेचारे दूल्हे के साथ अन्याय हो रहा है।
लोगों ने मेकअप करने वालों पर कार्रवाई की बात कही
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @meinkiakaruu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 11 लाख लोगों ने देखा और 2 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “मेकअप का कमाल देखो, चेहरा गोरा, हाथ काले।” दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “वो सब तो ठीक (Danting-Panting On Bride Face)है, बस भाई से यही कहूंगा कि सावधान रहें, सतर्क रहें… शादी के बाद हनीमून पर ना जाना बस।” तीसरे ने लिखा, “ब्यूटी पार्लर वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।” चौथे ने लिखा, “दूल्हा बहुत प्यार करता है, इसलिए मेंहदी का रंग थोड़ा ज्यादा गहरा हो गया