Dardnak Ghatna: The body of an 'innocent girl' was brutally cut into pieces...! Stray dogs kept roaming with 'head' in their mouth...everyone noticedDardnak Ghatna
Spread the love

हमीरपुर, 13 जनवरी। Dardnak Ghatna : उत्तर प्रदेश के  हमीरपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 23 दिनों से लापता डेढ़ साल की बच्ची का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। ऐसा बताया जा रहा है कि बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शरीर को बेरहमी से टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया। चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को इलाके के एक निर्माणाधीन मकान में एक कुत्ते को मृत बच्ची के सिर के साथ  देखा गया। 

बच्ची का एक कटा हाथ भी मिला

शोक में डूबे परिवार के सदस्यों ने तुरंत बच्चे के सिर को पहचान लिया। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई लोगों ने लड़की का शव ढूंढ़ना शुरू कर दिया। खोज बीन करने के बाद  लड़की का एक हाथ भी मिल गया। इतनी भयावह हालत में मासूम बच्चे का शव मिलने की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हैं। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

जांच में पता चला कि बच्ची के सिर और हाथ के टुकड़ों को कुत्ते निर्माणाधीन मकान में खींच ले गए थे। डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने गहन तलाशी ली तो गांव के बाहर झाड़ियों में लड़की के कपड़े मिले। फिलहाल पुलिस इस मामले पर कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। लेकिन स्थानीय लोग इसके पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका जता रहे हैं। 

शव के बाकी हिस्से खोज रही पुलिस

पीड़िता मौदाहा के पढ़ोरी गांव के रहने वाले विपिन उर्फ रवि गुप्ता की बेटी थी। उसका नाम सृष्टि था और उम्र डेढ़ साल थी। सृष्टि 20 दिसंबर को लापता हो गई थी। बच्ची का शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) जांच में जुट गई है। आसपास, घरों, नदी के किनारे और खड्डों में तलाश करने के बावजूद भी लड़की के पूरे शव का पता नहीं चल सका है। 

घटना शुक्रवार को सामने आई। ग्रामीणों ने गांव के ही बंशी नामक शख्स के निर्माणाधीन मकान में एक कुत्ते को किसी बच्ची का सिर नोचते देखा। कुछ देर बाद एक दूसरा कुत्ता हाथ में कटा हुआ हाथ लेकर घूमता दिखा। सिर देखकर पिता ने सृष्टि की पहचान की। पुलिस जानकारी मिलने पर तुरंत  घटनास्थल (Dardnak Ghatna) पर पहुंची। सीओ श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि शव के बाकी हिस्सों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, गांव में पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं।

You missed