IAS BREAKING : Janak Pathak Durg Commissioner...Mahadev Kanvre got the responsibility of Excise Commissioner...View LISTIAS BREAKING
Spread the love

बीजापुर, 16 जुलाई। Dastardly Act of Naxalite : सो रहे ग्रामीण का बेरहमी से गला रेत दिया छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक कायराना हरकत की है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को नक्सलियों ने यहां सो रहे एक ग्रामीण की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सली दस पर पुलिस का मुखबिर हाने का आरोप लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के तिम्मेनार गांव में नक्सली रात में पहुंचे और घटना को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ग्रामीण का नाम सुंदर ओयाम है। वह शनिवार रात को अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान कुछ नक्सली उसके घर पहुंचे और सो रहे सुंदर ओयाम का गला रेत कर हत्या कर दी। परिजनों में नक्सलियों का आतंक इतना था कि कोई भी पुलिस को यह सूचना तक नहीं दे पाया। घटना के तीसरे दिन पुलिस को जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।