चंडीगढ़, 1 मार्च। Daughter Beaten Mother Video : एक बुजर्ग महिला की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को उसकी बेटी बेरहमी से पीट रही है। वीडियो में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि बुजर्ग महिला को एक युवती प्रताड़ित कर रही है।
हद तो तब हो जाती है जब महिला ने मां को दांतों से काट लिया और मां का बाल पकड़कर लातों और घुंसों से खूब मारा। यह वीडियो कहां का है और कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन जिस तरह की भाषा के लहजे इस्तेमाल किया जा रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो हरियाणा का है।
बुजुर्ग मां बेटी से मां रही रहम की भीख, लेकिन बेटी को नहीं आई दया
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला अपनी मां पर लात-घूंसे से मार रही है। थप्पड़ जड़ रही है और बाल नोंच रही (Daughter Beaten Mother Video) है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला बेटी से रहम की भीख मांग रही है लेकिन उसे मां पर तनिक भी दया नहीं आती।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी मां को बेरहमी से पीट रही है जबकि बुजुर्ग मां रो रही है और अपनी बेटी से न मारने की विनती कर रही है। वीडियो में वह अपनी मां को हरियाणवी भाषा में गाली देती हुई भी सुनाई दे रही थी। घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया गया नजर आ रहा है।
यहां देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं
बुजुर्ग की पिटाई को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है। लोग सीएम सैनी और हरियाणा पुलिस को टैग कर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे (Daughter Beaten Mother Video) हैं। एक युजर ने लिखा “एक बेटी अपनी मां को प्रताड़ित कर रही है। मुझे आश्चर्य है कि – यह उसकी अपनी मां है, सास नहीं,”।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं – जहां बुजुर्ग माताओं को उनके ही घरों में युवा महिलाओं द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, जो उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग करती हैं।