Murder while Having Sex: During sex, the 'woman' caught the neck of the 'boy' in her hands and strangulated him to death.Murder while Having Sex
Spread the love

मुरादाबाद, 10 फरवरी। Daughter Showed Mother Dead Body : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के आरोप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित कुमार, उसकी पत्नी रूबी और 4 साल की बेटी ओजस्वी मुरादाबाद के बुद्धि विहार में रहते थे। उन्होंने बताया कि रूबी मुरादाबाद के कुंदरकी प्रखंड में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी।

फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला टीचर

बुधवार रात 35 वर्षीय रूबी अपने बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। यह जानकारी रूबी की मां को उसकी बेटी ओजस्वी ने वीडियो कॉल के जरिए दी। बच्ची ने कहा कि पापा ने मम्मी को लटका दिया। वह कोई जवाब नहीं दे रही है। फोन की स्क्रीन पर उसकी मां का शव फंदे से लटका हुआ था।

खबर मिलते ही रूबी के पेरेंट्स मुरादाबाद पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि रूबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हत्या को आत्महत्या का रूप दिया- परिजन

मरने वाली महिला के परिजनों ने बताया कि रोहित अक्सर रूबी से पैसों की मांग करता था। परिजनों का कहना है कि रोहित ने रूबी की हत्या की और फांसी को आत्महत्या का रूप दिया। थाना मझोला के पुलिस इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।