रायपुर, 11 दिसम्बर। Dead Body Found In Train : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन के डिब्बे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। डिब्बे के अंदर शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हसदेव एक्सप्रेस 18249 ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर ढाई बजे खड़ी होती है और शाम छह बजे रवाना होती है। आज भी प्लेटफार्म नंबर 3 में खड़ी (Dead Body Found In Train)थी। दोपहर में कर्मचारी ट्रेन की साफ-सफाई के लिए अंदर पहुंचे थे।
इसी दौरान जनरल डिब्बे के अंदर एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी तत्काल रेलवे की जीआरपी व आरपीएफ की टीम को दी। रेलवे के कर्मचारी भी मौके पर (Dead Body Found In Train)पहुंचे।
शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवक ने आत्महत्या क्यों की और इसके पीछे का कारण क्या था? इसकी जानकारी रेलवे पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। मृतक रेलवे स्टेशन कब पहुंचा इसकी जानकारी भी जीआरपी द्वारा जुटाई जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।