उरला, 25 अगस्त। Dead Body in Sack : राजधानी रायपुर के उरला इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है। मेटल पार्क क्षेत्र में एक बोरी से अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान
राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक भारी बोरी में युवक की लाश बरामद की गई। शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव एक भारी बोरी में बंद हालत में मिला है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीयों की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी, जिसके बाद उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पहचान की कोशिश की जा रही है।
हत्या कर शव को छुपाने की कोशिश
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को बोरी में बंद कर यहां फेंका गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने, गवाहों से पूछताछ और विवादों की जांच जैसे सभी संभावित एंगल से छानबीन कर रही है।
पुलिस की अपील
अगर किसी व्यक्ति को हाल ही में लापता किसी युवक की जानकारी हो, या इस संदिग्ध घटना से संबंधित कोई सुराग मिले, तो कृपया उरला थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क (Dead Body in Sack) करें।