Spread the love

सिंगरौली, 05 जनवरी। Dead Body in Septic Tank : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां एक घर में बने सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले हैं और सभी शव क्षत-विक्षत हालत में हैं। सूचना मिलते ही जिले में सनसनी फैल गई है. मामला बरगवां थाना क्षेत्र में हिंडाल्को के गेट नंबर 3 के पास बड़ोखर गांव का है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि चारों लोगों की हत्या करने के बाद टैंक में उनके शवों को ठिकाने लगाया गया है।

सूचना मिलने पर देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम और कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के साथ एसपी मनीष खत्री ने मौका मुआयना किया है। पुलिस के मुताबिक यह सामूहिक हत्याकांड का मामला है। थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया यहां रहने वाले हरि प्रसाद प्रजापति के मकान के पीछे से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि दुर्गंध सेप्टिक टैंक के अंदर से आ रही है। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से टैंक को खोला और इसमें पड़े चारों शवों को बाहर निकाला।

फोरेंसिक टीम संग जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि फिलहाल चारों शवों की शिनाख्त कराई जा रही है। दूसरी ओर, मकान मालिक हरि प्रसाद ने भी अपने बेटे के गुमशुदगी की शिकायत दी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीओपी के पांडे ने मौका मुआयना के बाद घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शवों की पहचान कराने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।

भोपाल तक वारदात की गूंज

उन्होंने आशंका जताई कि इन चारों लोगों की हत्या नए साल के जश्न के दौरान हुई हो सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी तक पुलिस को कोई ठोस इनपुट नहीं मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक साल पहले बने इस मकान में हरि प्रसाद प्रजापति के बेटे सुरेश ने नए साल का जश्न मनाया था। इसमें उसने अपने कुछ दोस्त मित्रों को बुलाया था। उसी दिन से सुरेश भी लापता है। पुलिस ने मौके से ही एक कार भी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शवों की पहचान होने पर मामले का खुलासा होने का उम्मीद है।