बिलासपुर, 14 जनवरी| Dead Body Newborn baby : न्यायधानी बिलासपुर के मेडिकल कॉलेज सिम्स के बाजू वाली सड़क किनारे नवजात शिशु का आधा कटा शव मिला है| रिवर व्यू रोड के फुटपाथ पर नवजात के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है| इसकी सूचना लोगों ने डायल 112 की टीम को दी| पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है|
आशंका जताई जा रही है कि कुत्तों द्वारा शव सड़क पर लाकर छोड़ा गया होगा| घटना स्थल के एक ओर सिम्स और दूसरी ओर अरपा नदी (Dead Body Newborn baby)है| ऐसे में इन्ही जगहों से शव लाए जाने की आशंका है| बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है|