Deaf And Mute Student Commits Suicide In Bilaspur : मूकबधिर छात्रा ने की थी आत्महत्या, नहीं मिल रहा था कोई सुराग…अब हुआ बड़ा खुलासा…सहपाठी की इस हरकत से परेशान होकर उठाया था ये कदम…आया पुलिस की गिरफ्त में…

Spread the love

बिलासपुर, 19 दिसम्बर| Deaf And Mute Student Commits Suicide : मूक-बधिर छात्रा के आत्महत्या मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| दिव्यांग छात्रा ने सहपाठी छात्र की मारपीट से परेशान होकर आश्रम की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी| जांच में यह खुलासा होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है| पूरा मामला सिरगिट्टी थाना का है|

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 12 दिसंबर को आश्रयदत्त कर्मशाला में कंप्यूटर की पढ़ाई करने वाली छात्रा कुमारी पल्लवी ने आत्महत्या कर ली थी| छत से छलांग लगाकर छात्रा ने सुसाइड किया था. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने दिव्यांग छात्रा को सिम्स अस्पताल में भर्ती (Deaf And Mute Student Commits Suicide)कराया| यहां ICU में शाम तक इलाज चलने के बाद डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया| मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी|

पल्लवी बोलने व सुनने नहीं सकती थी. सूरजपुर के ग्राम महगई निवासी आकाश रवि ने घटना से पहले पल्लवी के साथ मारपीट की थी| जिससे छात्रा काफी परेशान थी| पल्ल्वी ने इस बार की जानकारी कपनी बहन को वीडियो कॉल में दी थी| मामले में साइन लेंग्वेज एक्सपर्ट ने आरोपी आकाश से पूछताछ (Deaf And Mute Student Commits Suicide)की| जिसके बाद आकाश ने आरोप स्वीकार लिया| पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 120 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है|