Minister Resigned: Big Breaking...! The minister went to the CM's residence and submitted his resignation... uproar in political corridors... know the reason hereMinister Resigned
Spread the love

रायपुर, 05 मार्च। Dearness Allowance Breaking : बजट में हुए ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढोत्तरी का आदेश जारी कर दिया गयै है। वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक सातवां वेतनमान में 1 मार्च 2025 3 प्रतिशत की बढोत्तरी की गयी है, जिसके बाद अब कर्मचारियों को 53 प्रतिशत अब महंगाई भत्ता मिलेगा।

वहांं छठवां वेतनमान के तहत 1 मार्च 2025 से 7 प्रतिशत की बढोत्तरी की गयी है। जिसके तहत 1 मार्च 2025 से महंगाई भत्ता कर्मचारियों को 246 प्रतिशत दिया जायेगा।