ग्वालियर, 17 जनवरी| Death After Sex Power Over Dose : ग्वालियर में लखनऊ से बिजनेस टूर पर आए एक युवक की अचानक हालत बिगड़ने से होटल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना थाटीपुर के एक होटल की है, जहां युवक से रात को उसकी गर्लफ्रेंड मिलने आई थी और उसके कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी।
इसके बाद तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया है। होटल के रूम से शराब की बोतल व सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि नशे के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा लेने से उसकी मौत हुई है।
गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा
युवक लखनऊ का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है। बुधवार को उसके परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस ने होटल से मृतक की गर्लफ्रेंड को भी पूछताछ के लिए निगरानी में लिया है। पुलिस ने जब मृतक की महिला मित्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि दिव्यांशु शराब के नशे में था।
इसके बाद उसने सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा भी खाई (Death After Sex Power Over Dose)थी। यह दवा खाने के बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी नशे के बाद सेक्स पॉवर की ओवर डोज से मौत की आशंका जताई है। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पास ही सामने आ सकेगा।
सोमवार को लखनऊ यूपी निवासी दिव्यांशु पुत्र विनीत कुमार हितैशी ने ग्वालियर में रूम किराए पर लिया था। दिव्यांशु एक निजी कंपनी में अधिकारी है। वह बिजनेस टूर के लिए ही ग्वालियर आया था। मंगलवार की रात को उसने दिल्ली से अपनी एक महिला मित्र को भी बुलाया (Death After Sex Power Over Dose)था। उसके आने से पहले उसने जमकर शराब पी थी और सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया था।
इलाज से पहले तोड़ा दम
गर्लफ्रेंड के आने के बाद वह करीब एक घंटे तक अंदर रहे, लेकिन इसके बाद 11 बजे दिव्यांशु की अचानक हालत बिगड़ने लगी। जिस पर होटल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उसे लेकर पास ही के हॉस्पिटल में गए लेकिन इलाज शुरू होने से पहले दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया (Death After Sex Power Over Dose)है। घटना की सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। पुलिस ने दिल्ली से आई उसकी गर्लफ्रेंड को निगरानी में लेकर शव को डेड हाउस में रखवा दिया है।