Death by Burning: Painful...! Person burnt alive in car... accident or suicide...? Police is investigatingDeath by Burning
Spread the love

बेंगलुरु, 17 अक्टूबर। Death by Burning : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के ब्यादराहल्ली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। मामले की जांच करने पर पुलिस ने पुष्टि की कि यह हादसा नहीं, आत्महत्या थी। मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में की गई थी, जो बेंगलुरु के नागरभावी के रहने वाले थे।

पुलिस के मुताबिक, प्रदीप होटल व्यवसाय करते थे। शनिवार दोपहर को वह कार से आए और दोपहर करीब 2:45 बजे मुद्दीनापाल्या कॉलोनी के पास कार रोकी और कुछ देर कार में बैठे रहे। इसके बाद अचानक कार में आग लग गई। यह देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि कार के अंदर एक व्यक्ति है।

सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन तब तक कार के अंदर मौजूद व्यक्ति की जलकर मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के संबंध में खुद से मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बताया जाता है कि होटल व्यवसायी प्रदीप भारी नुकसान में चल रहे थे। उन्होंने बहुत अधिक कर्ज लिया था, जिस कारण परेशान थे। उन्होंने कार में बैठकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

CCTV फुटेज से की गई कार चालक की पहचान

ब्यादराहल्ली पुलिस ने बताया कि कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई थी, इसलिए शव की पहचान पहले नहीं हो पाई थी। जिस रोड से कार आई थी, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर शव की पहचान की गई। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

You missed