बालाघाट, 25 जून। Death by Fire : बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सर्रा गांव के पास एक पेड़ पर गिरी 11 केवी बिजली लाइन से टकराने पर बाइक सवार तीन लोगों की जलकर मौत हो गई।

मृतकों में सेवक पाचे (30), उनकी पत्नी रेणुका पाचे (28) और भतीजा भोजराज पाचे (28) शामिल हैं। हादसे के समय तीनों सर्रा से नेवरवाही जा रहे थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
टूटी हाई वोल्टेज लाइन बनी काल
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक एक ही परिवार के थे और मोटरसाइकिल से सर्रा गांव से नेवरवाही की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 8.30 बजे सर्रा और नेवरवाही के बीच जंगल क्षेत्र में उनकी बाइक एक पेड़ की टहनी पर गिरी 11 केवी की टूटी बिजली लाइन से टकरा गई। टकराव इतना भीषण था कि बाइक में तुरंत आग लग गई, और तीनों सवार आग की लपटों में घिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला।
मृतकों की पहचान सेवक पाचे 30 वर्ष, उनकी पत्नी रेणुका पाचे 28 वर्ष और उनके भतीजे भोजराज पाचे 28 वर्ष के रूप में हुई है। राहगीरों की सूचना पर लांजी थाना पुलिस तत्काल (Death by Fire) घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।