Death by Lightning : बलौदाबाजार से आ रही है एक भीषण हादसे की खबर…! आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौके पर ही मौत…रायगढ़ में 1 की मौत…यहां देखिए VIDEO

Spread the love

सरगुजा, 08 सितंबर। Death by Lightning : बलौदाबाजार से एक भीषण हादसे की खबर आ रही है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गयी। घटना लटूवा के पास मोहतरा गांव का है। वहीं तीन लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

खेत के किनारे पेड़ के नीचे खड़े थे

जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली का कहर उस वक्त लोगों पर गिरा, जब खेत में काम चल रहा । करीब दर्जन भर लोग खेत के किनारे पेड़ के नीचे छुपे थे, इसी दौरान खेत में ही आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें 7 लोगों को आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं घायलों में विशंभर पिता थनवार, बिट्टू साहू और चेतन साहू है।जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण तालाब किनारे पेड़ के नीचे सभी लोग खड़े थे।

ये है मृतक

मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष

टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष 

संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष 

थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 वर्ष 

पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल 

देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष 

विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल शामिल हैं।

उधर, रायगढ़ रोड स्थित ग्राम रेड़ा में आकाशीय बिजली की चपेट में एक किसान आया। रेड़ा निवासी सेतराम भारद्वाज का आज दोपहर में मेला स्थल के खेत एरिया में काम के दौरान हुई दुर्घटना। पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची है। उनके शव को खेत से अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया चल रही है।