Death by Negligence : वाह रे नगर निगम…! दिल दहला देने वाली घटना…पेड़ के नीचे सो रहे शख्स पर सफाई कर्मियों ने फेंका कीचड़…दबने से हुई दर्दनाक मौत

Spread the love

बरेली, 26 मई। Death by Negligence : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवादा शेखान क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जिसमें 45 वर्षीय सब्जी विक्रेता सुनील कुमार प्रजापति की नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मौत हो गई। गुरुवार को सुनील सतीपुर रोड स्थित कब्रिस्तान के पास पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे, तभी नगर निगम के ठेकेदार नईम शास्त्री के कर्मचारियों ने नाले की सफाई से निकाली गई सिल्ट से भरी ट्रॉली उनके ऊपर पलट दी। इससे सुनील मौके पर ही दबकर दम तोड़ गए।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि सुनील की मौत सिल्ट में दबने से दम घुटने के कारण हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह घटना जानबूझकर की गई, क्योंकि वह स्थान कूड़ा डालने के लिए निर्धारित नहीं था। पुलिस ने ठेकेदार नईम शास्त्री के खिलाफ लापरवाही से हत्या का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है।

इस घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और कर्मचारियों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। स्थानीय निवासियों और परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सब्जी बेचकर परिवार चलाते थे सुनील कुमार

बताया जा रहा है कि सुनील कुमार सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। रोज की तरह वह काम पूरा करने के बाद दोपहर में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे कि तभी वहां पर नगर निगम की टीम आती है और ट्रॉली में भरी हुई गंदगी बिना देखी ही उनके ऊपर गिरा देती है। नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और लापरवाह ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम अधिकारियों पर लगे आरोप

परिवार के लोगों का आरोप (Death by Negligence) है कि इस घटना के बाद मौके पर नगर निगम के कई अधिकारी भी पहुंचे और वह पीड़ित परिवार के लोगों को ही धमकाने लगे कि ‘यह व्यक्ति यहां क्यों सो रहा था।’ घटना पर दुख जाहिर करने की बजाय निगम के अधिकारियों ने परिवार पर ही दबाव बनाया। हालांकि इस पूरे मामले में परिवार की शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।