Death in Road Accident : कोरबा से दुखद खबर…! यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत…यहां देखें दर्दनाक VIDEO

Spread the love

 कोरबा, 02 सितंबर। Death in Road Accident : कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। 24 वर्षीय यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यूट्यूबर का एक साथी घायल हो गया है। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर बाईपास मार्ग पर हुई है।

मोहनीश कर्ष एक तेज बाइकर के नाम में जाने जाते था और तेज रफ्तार ही उसकी मौत का कारण बनी। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को यूट्यूबर मोहनीश कर्ष अपने दोस्त के साथ एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर यूट्यूब वीडियो बनाने निकला था। बाइक फुल स्पीड में ही तभी दर्री थाना अंतर्गत बरमपुर नहर बाईपास मार्ग के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त घायल हो गया। घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक मोहनीश कर्ष कुसमुंडा के एक शिक्षक का पुत्र था. सूचना मिलने के बाद दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

देखें वीडियो-