Death of Cattle : गरियाबंद ब्रेकिंग…! अस्थायी कांजी हाउस में मवेशियों की मौत से हड़कंप…बिखरे पड़े है शव…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO

Spread the love

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद, 24 अगस्त। Death of Cattle : फिंगेश्वर नगर पंचायत के अस्थायी गौठान (कांजी हाउस) में 5 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। मृत पशुओं के शव इधर-उधर बिखरे पड़े हैं, जिससे इलाके में दुर्गंध और आक्रोश दोनों फैल रहे हैं।

लोगों का आरोप भूख-प्यास से मौत

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन मवेशियों की मौत भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर हुई है। गौठान में मौजूद करीब 200 से अधिक मवेशी भीषण कुपोषण और अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। कुछ जगहों पर मवेशियों के कंकाल तक मिले हैं, जो प्रबंधन की लापरवाही की पोल खोलते हैं।

शवों को फेंक दिया गया इधर-उधर

मृत गायों और बैलों के शव बिना किसी व्यवस्था के खुले में फेंक दिए गए हैं, जिससे गौठान क्षेत्र में गंभीर संक्रमण और बदबू फैल रही है। इससे ग्रामीणों में भारी गुस्सा और नाराज़गी है।

प्रशासन और नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने फिंगेश्वर नगर पंचायत पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि गौठानों के नाम पर केवल खानापूर्ति (Death of Cattle) हो रही है, ज़मीनी हकीकत बेहद भयावह है।

मांगें और अगला कदम

  • मवेशियों की मौत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई
  • तत्काल सभी बचे हुए मवेशियों के लिए पानी, चारा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना
  • गौठानों की नियमित निगरानी और स्थायी समाधान सुनिश्चित करना