Spread the love

गौतम बुद्ध नगर, 12 जनवरी| Death Of People Suffocation : जिले के नोएडा सेक्टर-70 में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थोड़ी सी लापरवाही की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। यहां सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में दो युवक किराये के मकान में रह रहे थे, जिनकी दम घुटने से मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलने पर थाना फेज-3 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल सेक्टर-39 पहुंचाया। यहां अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

छोले-कुल्चे और भटूरे की लगाते थे ठेली

दोनों मृतकों की पहचान 22 वर्षीय उपेंद्र और 23 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों छोले-कुल्चे और भटूरे की ठेली लगाते थे। ये दोनों लोग बसई गांव में किराये के एक छोटे कमरे में रहते थे।

पुलिस के अनुसार, दोनों ने रात में छोले गैस पर चढ़ाए और सो गए। रातभर गैस जलती रही, जिससे छोले जल गए और पूरे कमरे में धुआं भर गया। वहीं आस-पास के लोगों ने जब कमरे से धुआं निकलता देखा तो दरवाजा तोड़ा। दोनों युवकों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत

वहीं मामले की जानकारी देते हुए नोएडा सेंट्रल जोन के एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि दम घुटने की वजह ऑक्सीजन की कमी और कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता मानी जा रही है।

कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था, जिससे गैस और धुआं जमा हो गया। दोनों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।