Death of Reel: A painful incident in Sarafa Bazar…! The head of the young man making the reel got separated from the torso… Watch the video of the accident hereDeath of Reel
Spread the love

आगरा, 20 अक्टूबर। Death of Reel : उत्तर प्रदेश के आगरा में रील बना रहे युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। दरअसल, रील बनाते समय युवक स्लो मोशन में एक गाने पर डांस कर रहा था। इस दौरान उसने गैलरी में लगे लोहे के जाल को ऊपर उठाया और डिसबैलेंस हो गया।

डिसबैलेंस होने के कारण युवक नीचे गिरा और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। गर्दन कटते ही युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 35 सेकंड का है, जिसमें 5 युवक देखे जा रहे हैं। दो युवक जमीन पर बैठे हुए हैं। एक युवक दुकान का शटर खोलने की तैयारी कर रहा है तो वहीं एक युवक वहां खड़े होकर डांस कर रहा है।

बैलेंस बिगड़ने पर गिर गया नीचे

वीडियो से प्रतीत हो रहा है कि युवक रील बनवा रहा है. इस दौरान वह डांस करते हुए स्लो मोशन में आता है। अचानक युवक नीचे लोहे के जाल को उठाता है, उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह नीचे गिर जाता है। वहां मौजूद सभी युवक उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं। तब तक युवक का जाल में फंसकर सिर धड़ से अलग हो जाता है। युवक का शव चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर अलग अलग हो कर गिर जाता है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद नीचे पूरे फ्लोर पर खून ही खून हो गया। जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग आ गये।

ज्वेलर्स की दुकान पर करता था काम

जानकारी के मुताबिक सभी युवक शनिवार सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने के लिए आये थे। मृतक युवक का नाम आसिफ (20) और उसके पिता का नाम सलीम बताया जा रहा है। वह आबाद नगर थाना ताजनगंज क्षेत्र का रहने वाला था। आसिफ नमक की मंडी में स्थित सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में काम करता था।

चौथी मंजिल से फिसलकर तीसरी पर गिरा

एसीपी कोतवाली आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि थाना कोतवाली पर सूचना मिली कि आसिफ नाम का एक युवक, जो जोहरी बाजार में काम करता था वग सुबह करीब 10 बजे चौथी मंजिल के जंगले से फिसलकर नीचे तीसरी मंजिल पर जा गिरा। उसका मालिक उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही युवक के परिजन आ गए और उसकी बॉडी को लेकर चले गये। इस संबध में अभी थाना कोतवाली में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।

You missed