बांदा, 01 जुलाई। Death of Teacher Family : यूपी के बांदा जिले से निकला एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनका बच्चा शामिल है। वे कार से जा रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि अतर्रा कस्बे के रहने वाले एक शख्स जो छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय में टीचर हैं, बीते दिन (30 जून) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से जा रहे थे। क्योंकि, स्कूल खुल गए हैं। उसी दौरान रास्ते मे एमपी के सतना-मैहर रोड पर टोल प्लाजा के पास एक हैवी ट्रेलर ट्रक जो लोहा लेकर जा रहा था, उसने कार को टक्कर मार दी।
गैस कटर से बाहर निकाला शवों को
हादसे के बाद ट्रक कार के ऊपर पलट गया। जिससे टीचर पति और उनकी पत्नी व एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कार में मौजूद 5 साल की एक बच्ची बाल-बाल बच गई। उसे मामूली चोटें आई हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय पुलिस ने क्रेन और गैस कटर से शवों को बमुश्किल से गाड़ी से बाहर निकाला।
घटना के बाद बांदा में रहने वाले मृतक के परिजनों का बुरा हाल है। आज जब तीन शव घर पहुंचे तो परिजनों में हाहाकार मच गया। बस 5 साल की मासूम बच्ची ही परिवार में रह गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राम प्रताप द्विवेदी के बेटे कुलदीप छत्तीसगढ़ के सूरजपुर इलाके के नवोदय विद्यालय में टीचर हैं। गर्मी की छुट्टियों में घर आये हुए थे। बीते दिन वह पत्नी रुचि, बेटे गोपाल (10) और बेटी गौरी (4) के साथ कार से छत्तीसगढ़ जा रहे थे।
सीट के नीचे गिर जाने से बाल-बाल बची मासूम गौरी
उसी दौरान सतना के उचेरहा टोल प्लाजा के पास ओवरटेक करने के चक्कर मे एक ट्रेलर जो लोहा लेकर जा रहा था, उसका पहिया निकल गया। जिससे बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक गाड़ी (Death of Teacher Family) के ऊपर पलट गया और मौके पर ही कुलदीप, रुचि और गोपाल की मौत हो गई। वहीं, बेटी गौरी सीट के नीचे गिर जाने से बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।