Death of Whole Family : Scorpio returning from Shraddha Karma fell into the pond...! 4 people of the house died... Whole family destroyed in one stroke... Watch the video hereDeath of Whole Family
Spread the love

गया, 08 अप्रैल। Death of Whole Family : बिहार के गया जिले में एक ही झटके में पूरा परिवार उजड़ गया। तालाब में स्कॉर्पियो गिरने से पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गया। हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

श्राद्ध कर्म से लौट रहा था पूरा परिवार

गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात यह भयावह सड़क दुर्घटना हुई। मृतकों में सहवाजपुर गांव के रहने वाले 33 वर्षीय शशिकांत शर्मा, उनकी 40 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी, 17 वर्षीय बेटा सुमित आनंद और पांच वर्षीय बेटा बालकृष्ण शामिल हैं।

बताया गया है कि परिवार स्कॉर्पियो से बिहारशरीफ में श्राद्ध कर्म से लौट रहा था। रात करीब बारह बजे वज़ीरगंज के दखिनगांव के पास पुल से गुजरते समय स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी।

बचाओ-बचाओ,चिल्लाता रहा ड्राइवर

हादसे में गाड़ी चला रहा युवक सिंटू किसी तरह बाहर निकल आया और बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा। उसकी आवाज सुनकर पास के होटल संचालक ने गांववालों को बुलाया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला, लेकिन तब तक गाड़ी में बैठे चारों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम का किया विरोध

ग्रामीणों ने कहा कि शशिकांत शर्मा अपने इलाके के प्रमुख किसानों में से एक थे। उनका बड़ा बेटा सुमित राजनीतिक गतिविधियों से भी जुड़ा था और भाजपा से संबंधित था। गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ मौत से मातम पसर गया है। पोस्टमॉर्टम के लिए जब शवों को भेजा जा रहा था, तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस रोक दी और कहा कि जब परिवार में कोई बचा ही नहीं, तो पोस्टमॉर्टम किसके लिए कराया जाए।

इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद शशिकांत की वृद्ध मां की तबीयत और बिगड़ गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच जारी है। गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है।