Death of Wushu Champion: Player died while playing in the ring... watch the video hereDeath of Wushu Champion
Spread the love

जयपुर, 25 फरवरी। Death of Wushu Champion : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप में आरयू का प्रतिनिधित्व करने गए खिलाड़ी की मोहाली में टूर्नामेंट के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पहले वुशू चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए मोहित शर्मा चंडीगढ़ पहुंचा था। उसकी सोमवार को मैच के दौरान मौत हो गई। घटना के पीछे हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मोहाली के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जयपुर के 21 वर्षीय डिस्ट्रिक्ट चैंपियन मोहित शर्मा के मैच के दौरान मौत हो गई. यह टूर्नामेंट मोहाली (पंजाब) स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रहा था। टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर दीपक कुमार के अनुसार मोहित पहला राउंड जीत चुके थे और दूसरे राउंड में भी वो आगे चल रहे थे। इसी दौरान तबीयत बिगड़ने से मोहित मुंह के बल गिर गए। जिसके बाद वहां मौजूद रेफरी ने उन्हें उठाने का प्रयास भी किया। इसके बाद रिंग से उन्हें नीचे लाया गया, लेकिन तब तक मोहित की मौत हो गई थी। मोहित का शव फिलहाल मोहाली के सिविल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उनके घर वाले भी मोहाली पहुंच चुके हैं। मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।

आपको बता दें कि मोहित शर्मा जयपुर में कालवाड़ स्थित विवेक पीजी कॉलेज का स्टूडेंट थे। मोहित का सिलेक्शन डिस्ट्रिक लेवल पर आयोजित हुए टूर्नामेंट के आधार पर किया गया था। वो डिस्ट्रिक्ट चैंपियन थे. मोहित ने यूनिवर्सिटी लेवल पर सभी प्रतिभागियों को हराकर इस चैम्पियनशिप में जाने की अपनी राह को आसान किया था। इसके बाद उनका सिलेक्शन 25 एज ग्रुप के 85 वेट कैटेगरी में हुआ था।